इंटरनेट की स्पीड स्लो है और डाटा की स्पीड से हैं परेशान, तो ये करें

आज के दौर में जानकारियों के आदान प्रदान के लिए जनता पूरी तरह डिजिटल मध्यम पर निर्भर है, ऐसे में इंटरनेट यूजर अचानक बढ़ जाने से इंटरनेट स्पीड थोड़ी काम हो गयी है, वहीँ महामारी के चलते सभी कंपनियों के ज्यादातर कर्मचारियों को घर से ही काम करने को कहा है।

How-to-increase-internet-speed-during-lockdown-covid19-india-2020

ऐसे में जो भी व्यक्ति  जो इंटरनेट की मदद से काम कर रहे हैं उनके लिए खास टिप्स है जिससे वो अपने इंटरनेट की स्पीड को बढ़ा पाएंगे। - How To Increase Internet Speed During Lockdown


गैर जरुरी ऐप्स को करें डिसएबल

फ़ोन और अन्य डिवाइस में बहुत सारी ऐसी एप्लीकेशन्स होती है जो बैकग्राउंड में आपके डेटा का उपयोग करती रहती है भले आप उन्हें यूज़ नहीं कर रहे हों, इसलिए इस समय पर आपको ऐसी एप्लीकेशन्स को अनइंस्टाल या डिसएबल कर देना चाहिए, इससे आपको अपनी इंटरनेट स्पीड को बढ़ने में मदद मिलेगी।

इंटरनेट राउटर की पोजिशन बदलें

यदि आपने राउटर को घर के किसी कौने या फिर छिपाकर रखा है, तब उसकी लोकेशन चेंज करना जरूरी है। दरअसल, राउटर जमीन से जितना ऊपर रहेगा, नेटवर्क उतने बेहतर आएंगे। ऐसे में इसे किसी ऊंची टेबल या स्टूल पर ही रखें।

इंटरनेट राउटर या विफई हॉटस्पॉट को ऊँचे स्थान या खिड़की के आसपास ही रखें

हॉटस्पॉट या राउटर घर में ऐसी जगह होना चाहिए जहां इंटरनेट सिग्नल स्ट्रांग हो। वाईफाई को ऐसी जगह सेट न करें जहाँ सिंगल वीक हो या घर के बहुत अंदरूनी हिस्से में हो, हमेशा राउटर की पोजिशन घर के बीचों-बीच होना चाहिए, ताकि घर के सभी हिस्से से स्पीड बेहतर मिले।

कोई अनऑथोरीज़ेड डिवाइस कनेक्ट न हो

ध्यान रहे आपके मोबाइल के हॉटस्पॉट या राऊटर से कोई अनऑथोरीज़ेड डिवाइस कनेक्ट न हो जो आपकी जानकारी में न हो, क्योकि ऐसे में वो आपके डेटा का इस्तेमाल कर स्पीड को कम कर सकता है।

मॉडेम को मेटल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से रखें दूर

राउटर/मॉडेम या वाईफाई हॉटस्पॉट को किसी भी अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से दूर रखें साथ ही ये भी ध्यान रखें की इसके पास कोई मेटल की चीज नहीं नहीं हो, क्योकि अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और मेटल से राउटर के सिगनल डिस्टर्ब हो सकते हैं, और इसका खामियाज़ा आपको इंटरनेट की स्पीड स्लो के रूप में भुगतना पड़ता है।

माइक्रोवेव से दूर रखें

अपने वाईफाई डिवाइस और राउटर को माइक्रोवेव से दूर रखें, क्योंकि जब माइक्रोवेब ऑन होगा तब उससे निकलने वाली फ्रीक्वेंसी आपके इंटरनेट हॉटस्पॉट डिवाइस के नेटवर्क पर नेगेटिव इफ़ेक्ट डालेगी और इसके सिग्नल्स को कमजोर कर सकती है।

किसी एक डिवाइस पर स्पीड बढ़ाएं

यदि आपका वाईफाई हॉटस्पॉट बहुत सारे डिवाइस से कनेक्टेड हैं, तो ऐसे में स्पीड स्लो हो जाएगी। अगर कुछ महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं तो अन्य डिवाइस पर इंटरनेट कनेक्शन ऑफ कर दें। हालांकि, आप चाहें तो किसी एक डिवाइस को ज्यादा इंटरनेट स्पीड पाने के लिए सेट कर सकते है पर इसके लिए आपको राउटर की सेटिंग में जाकर आपको उस डिवाइस को प्रोयोरिटी में करना होगा।

दूसरे राउटर के सिग्नल से बचें

यदि आपके घर या होम ऑफिस से आसपास कहीं और भी राउटर लगा है तो ध्यान रखें और अपने राऊटर को ऐसे स्थान पर लगाए जहाँ दूसरे राउटर के सिग्लन आपके राऊटर में इंटरफेयर न करे,  वरना आपको इंटरनेट स्पीड स्लो मिलेगी का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में आप वाई-फाई लेजर ऐप की मदद से इस बात का पता लगा सकते हैं कि आपका राउटर कहां से डिसटर्ब हो रहा है। यहां से वाई-फाई का चैनल बदलकर इंटरफेयर को रोका जा सकता है।

इंटरनेट डिवाइस को भी चेक करें

आपके वाईफाई या इंटरनेट डिवाइस को भी अच्छे से चेक करें की उसमे कोई तकनिकी खामी तो नहीं, अगर सारी सेटिंग सही होने के बाद भी इंटरनेट स्पीड सही नहीं आ रही है, तब अपने वाईफाई डिवाइस को किसी एक्सपर्ट से चेक करना चाहिए।

Post a Comment

0 Comments