Reliance Jio ने भारत में अपना नया JioPOS लाइट कम्युनिटी रीचार्ज ऐप लॉन्च कर दिया है इस फ्री टू यूज़ ऐप को Google Play Store से डाउनलोड किया जा है, रिलायंस जिओ का यह एप किसी भी व्यक्ति को Jio पार्टनर बनने और अन्य जियो ग्राहकों के लिए प्रीपेड रीचार्ज करने पर पैसे कमाने में मदद करता है।
JioPOS Lite ऐप के जरिए से प्रत्येक 100 रुपये खर्च करने पर यूज़र्स 4.166 रुपये का कमीशन कमा सकते हैं, मतलब JioPOS Lite ऐप अन्य मोबाइल नम्बरों पर रीचार्ज करने के लिए Jio Partners को 4.16 प्रतिशत तक कमीशन देता है। साथ ही JioPOS Lite App अपने खाताधारक को आखिरी 20 ट्रांसेक्शन देखने के लिए पासबुक सुविधा भी देता है।JioPOS Lite App से घर बैठे पैसे कैसे कमाएं - Earn Money Online
JioPOS Lite एप से पैसे कमाने के लिए पहले इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिये, एक बार जब आप ऐप इंस्टॉल कर लेते हैं और इसे आवश्यक अनुमति दे देते हैं, तो JioPOS Lite आपको रजिस्टर करने और जियो पार्टनर बनने के लिए कहता है। जियो पार्टनर बनने के लिए आपके पास जियो नंबर होना जरूरी है।इस ऐप का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस बड़ा सरल है और रजिस्ट्रेशन के लिए किसी भी डॉक्युमेंट्स की हार्डकॉपी की ज़रूरत नहीं होती और न ही इसे किसी प्रकार के फिज़िकल वेरिफिकेशन की ज़रूरत होती है, सबकुछ इस ऐप के ज़रिये ऑनलाइन हो जाएगा।
एक बार रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाने पर ये ऐप आपको अपने वॉलेट में पैसे एड करने को कहेगा, Jio JioPOS Lite ऐप के Wallet में यूज़र अपनी सुविधा के अनुसार 100, 200, 500 या 2000 कोई भी अमाउंट अपने बैंक खाते या क्रेडिट/डेबिट कार्ड के ज़रिये ऐड कर सकते हैं।
ऐप में ऐड किये हुए पैसे में से प्रत्येक 100 रुपये खर्च करने पर आपको 4.166 रुपये का कमीशन मिलेगा यानी रीचार्ज राशि का कुल 4.16 प्रतिशत।
इस JioPOS Lite ऐप के जरिए जियो पार्टनर बनने के बाद, कोई भी यूज़र अन्य जियो ग्राहक के खातों को रीचार्ज कर सकता है और कमीशन कमा सकता है। बता दें कि आप पहले से मौजूद MyJio ऐप या Jio वेबसाइट के जरिए भी अन्य जियो प्रीपेड नंबरों का रीचार्ज कर सकते हैं, लेकिन इसमें आपको किसी प्रकार का कमीशन नहीं मिलता है।
JioPOS Lite ऐप को Google Play Store से मुफ्त डाउनलोड किया जा सकता है, इसको अभी डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें Download JioPOS Lite App . फ़िलहाल iphone उज़र्स के लिए इसका iOS वर्ज़न उपलब्ध नहीं है।
0 Comments