इन्टरनेट चालू है और फ़िर भी बोर हो रहे हैं, तो ये करें - Google Tricks

 आज इंटरनेट के युग में गूगल जैसे एक परिवार का सदस्य हो गया है, ऐसी दुनिया की कल्पना करना भी कठिन है जहां Google मौजूद नहीं है क्योंकि दुनियाभर में वेब सर्च के लिए सबसे विश्वशनीय नाम आज हमारे लिए गूगल ही है। लेकिन क्या आप जानते हैं, Google वेब सर्च के अलावा भी बहुत कुछ कर सकता है, और इसका उपयोग टाइम पास और मनोरंजन के लिए भी किया जा सकता है, खासकर इस लॉकडाउन के दौरान।


Google की कुछ ट्रिक्स देखने और मज़े करने के लिए हमारे साथ बने रहें!

Hidden Google Tricks in Hindi


स्क्रीन को उलट पुलट कर दो (Do a Barrel Roll)

Do A Barrel Roll - Google Tricks
Google होमपेज पर जाएं और सर्च बॉक्स में Do a Barrel Roll लिख कर सर्च करें। अपने Google के होमपेज पर सर्च को एक बैरल की तरह रोल करते हुए देखेंगे और सबकुछ उलट पुलट लगेगा।

गूगल वेबपेज को तिरछा कर दें (Askew)

Askew - Google Tricks
Google होमपेज पर जाएं और सर्च बॉक्स में Askew  लिख कर सर्च करें। अगर आपको कुछ भी अलग नहीं दिखा तो फ़िर से ग़ौर से देखें आपको दिखेगा की Google का सर्च पेज तिरछा है और एक तरफ झुका हुआ है।

ब्लिंक (Blink Using Google)

Blink html - Google Tricks
गूगल के सर्च बॉक्स में Blink html लिख कर सर्च करें, और आप देखेंगे कि ब्लिंक,  HTML Blinkब्लिंकिंग और Blink टेक्स्ट ब्लिंक कर रहे हैं। हालाँकि, यह Google मजेदार ट्रिक केवल पीसी और लैपटॉप पर ही काम करता है।

आई एम् फीलिंग लकी (I’m Feeling Lucky)

I Am Feeling Lucky - Google Tricks

जैसा की हम सबने देखा होगा की Google के होमपेज पर सर्च बॉक्स के निचे "I’mm Feeling Lucky" लिखा हुआ एक बटन भी होता है, लेकिन हम में से सभी यह नहीं जानते कि यह कैसे काम करता है।

आमतौर पर, आप सर्चबॉक्स में कुछ टाइप करते हैं, Google Search का बटन दबाते हैं, और कई वेबसाइटों को प्रदर्शित करने वाले पेजों को देखते हैं और अपनी इच्छानुसार वेबसाइट या पेज का लिंक चुनते हैं।

परन्तु I’m Feeling Lucky बटन दबाने पर आप सीधा टॉप  रैंकिंग वाले वेबपेज पर पहुँच जाते हैं और बाकि कोई और पेज नज़र नहीं आता है। ये बहुत मज़ेदार और काम की ट्रिक है।

गूगल पर फोटो के माध्यम से सर्च करने (Search By Image)

कई बार ऐसा होता है की आप किसी फोटो को देखते हैं या किसी व्यक्ति विशेष या सेलिब्रिटी का फोटो देखते हैं और उसके बारे में आपको ज़्यादा जानकारी नहीं होती है की ये किस जगह या किस व्यक्ति या सेलिब्रिटी का फोटो है तो गूगल के इस मज़ेदार टूल को इस्तेमाल करके आप उसके बारे में पूरी जानकारी जुटा सकते हैं।
Search By Image Google
इसके लिए आपको गूगल के Search by Image पर जाना होता है और फ़िर वो इमेज या फोटो अपलोड करें जिसके बारे में आप जानकारी जुटाना चाहते हैं, और गूगल तुरंत ही आपको उसके बारे में विस्तृत जानकारी से भरे सर्च रिजल्ट उपलब्ध करवा देगा।

वेब ड्राइवर टोरसो (WebDriver Torso)

WebDriver Torso - Google Tricks
गूगल की इस ट्रिक में आप गूगल के सर्च बॉक्स में WebDriver Torso लिख कर सर्च करें, और आप देखेंगे कि सर्च बॉक्स के ऊपरी बाईं (Left Side) ओर स्थित Google के लोगो को चटक रंगों के साथ कुछ आयताकार आकृतियों में चमकते हुए और मूव करते हुए देखेंगे।

स्फीयर सर्च करें (Sphere)


Step 1. इस शानदार ट्रिक को आज़माने के लिए पहले गूगल के सर्च बॉक्स में Google Sphere लिख कर सर्च करें
Google Sphere - Google Tricks

Step 2
फ़िर सर्च रिजल्ट में आई पहली लिंक को क्लिक करें और आप देखेंगे की जब आप माउस घुमा रहे हैं उसके साथ सभी टेक्स्ट और लिंक्स घूम रहे हैं जैसे ब्रह्माण्ड में गृह और सितारे घूमते हैं।

गूगल ग्रैविटी (Gravity)

Gravity Google
ये गूगल ट्रिक भी बहुत मज़ेदार है, इसमें भी ठीक जैसा अपने इससे पहले वाली ट्रिक में किया था वैसा ही करना है, इसके लिए गूगल के सर्च बॉक्स में Google Gravity लिख कर सर्च करें।
Gravity Google
फ़िर सर्च रिजल्ट में आई पहली Google Gravity लिंक को क्लिक करें और आप देखेंगे की गूगल सर्च बार और उसके साथ सभी टेक्स्ट गुरुत्वाकर्षण बल या ग्रेविटी फाॅर्स की वजह से निचे गिर गए हों।

थनोस (Thanos)

ये गूगल की सबसे मज़ेदार ट्रिक्स में से एक है, जब आप गूगल सर्च में 'Thanos ' शब्द सर्च करते हैं, तो आपको दायें कोने(Right Side) पर थानोस के लिए एक विकिपीडिया प्रोफ़ाइल दिखाई देगी। एक छोटा Gauntlet icon (थनोस के हाथ का निशान) दिखेगा जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है, तो आप देखेंगे की वो आइकॉन मूव करेगा और थानोस स्नैप का उपयोग करके आवाज़ के साथ सभी सर्च रिजल्ट में से आधे गायब होने लगेंगे।

स्टेप 1 - सर्च Thanos
Thanos Google Trick
स्टेप 2 - थनोस के गौंटलेट आइकन पर क्लिक करें
Thanos Google Trick

स्टेप 3 - सर्च रिजल्ट्स को आवाज़ के साथ ग़ायब होते देखें।
Thanos Google Trick
और थनोस के जादू का मज़ा लें।

आस्ट्रेलिया के जादूगर ट्रिक (Wizard of OZ)

ये भी एक ऐसी ट्रिक है जिसमे आपको मज़ा आजाएगा इसके लिए आपको गूगल सर्च में 'Wizard of OZ ' लिख कर सर्च करना हैं, सर्च रिजल्ट मने आपको दायें कोने(Right Side) लाल ऊँची एड़ी के जूतियां दिखाई देंगी उसपर क्लिक करें।
Wizard of OZ Google Trick
आपको जूतियों पर क्लिक करते ही एक एक ड़रावनी आवाज़ आएगी और स्क्रीन उलटी घूमती दिखेगी,
Wizard of OZ Google Trick

पुनः स्क्रीन सीधी हो जाने पर सर्च पेज ब्लैक एंड वाइट दिखेगा जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है।
Wizard of OZ Google Trick
पहले दिखाई दे रही लाल जूती एक बवंडर में बदल जाएगी, जिसपर क्लिक किए जाने पर बवंडर में से एक घर को प्रकट होगा और सर्च स्क्रीन जादुई तरीके से घूमती हुई पहले जैसी नार्मल हो जाएगी।

मैं उत्सुक महसूस कर रहा हूँ (I’m Feeling Curious)

I am feeling curious Google Trick
यदि आप गूगल सर्च में 'Fun Facts' या 'I’m Feeling Curious' खोजते हैं, तो Google आपको एक मजेदार तथ्य प्रदान करेगा जिनको पढ़ने और देखने में आपको काफी मज़ा आएगा। फिर यदि आप और अधिक मज़ेदार तथ्यों को जानना चाहते हैं तो 'Ask another question' पर क्लिक कर सकते हैं।


Wubba Lubba Dub Dub

Wubba Lubba Dub Dub Google Trick
ये दो कार्टून कैरेक्टर रिक और मोर्टी द्वारा उपयोग किया जाने वाला कैचफ्रेज़ है, जिसका मतलब है "मैं बहुत दर्द में हूँ, कृपया मेरी मदद करें"। जब आप सर्च बार में Wubba Lubba Dub Dub टाइप करेंगे तो Google आपसे पूछेगा कि "Did you mean: I Am In Great Pain Please Help Me", यहां तक ​​कि Google रिक और मॉर्टी की भाषा भी समझता है।

Recursion

Recursion
जब आप गूगल सर्च में "Recursion" तो गूगल आपसे पूछता है "Did you mean: Recursion" यदि आप उसपर क्लिक भी कर देंगे तो भी रिजल्ट चेंज नहीं होगा  रोचक और कंफ्यूज कर देने वाला है, आपके और गूगल दोनों के लिए।

Fidget Spinner

Fidget Spinner Google Trick
गूगल पर सर्च करें "Fidget Spinner" और आपके लिए गूगल की स्क्रीन घूमता हुआ एक फिजिट स्पिनर आजाएगा जिससे आप खेल सकते हैं।

Tic Tac Toe

Tic Tac Toe Google Trick
अगर आप सीधे गूगल से मुक़ाबला करना चाहते हैं तो सर्च करें "Tic Tac Toe" और गूगल आपके लिए गेम ले आएगा इसके अलावा भी इसमें अन्य क्लासिक गेम जैसे Pacman, Snake, Solitaire, और Minesweeper भी उपलब्ध हैं।

अर्थ डे क्विज़ (Earth Day Quiz)

Earth Day Quiz Google Trick
Earth Day Quiz एक मज़ेदार टूल है जिसके द्वारा  आप जान सकते हैं की आप कौन से जानवर हैं? इस ट्रिक को आजमाएं। इसके लिए आपको व्यक्तित्व के बारे में कुछ दिलचस्प सवालों के जवाब देने होते हैं और सवालों के जवाब देने के बाद, Google आपको वह जानवर दिखाएगा जो आपकी विशेषताओं के समान है।

जानवरों की आवाज़ें (Animle Sounds)

Animal Sounds Google Trick
अगर लॉकडाउन के दौरान आपके बच्चे बोर हो रहे यहीं तो ये टूल काफी उपयोगी साबित हो सकता है, इसमें आप अलग अलग जानवरों की आवाज़ें उनको उसने सकते हैं, इसके लिए गूगल पर "Animle Sounds" सर्च करें और  गूगल आपको अलग अलग जानवरों की तस्वीरें दिखाएगा, तस्वीरों पर क्लिक करते जाएं और उस जानवर की आवाज़ सुनाई देगी जिसके फोटो पर अपने क्लिक किया है।

तो दोस्तों! यह थी कुछ अमेजिंग गूगल ट्रिक्स, कमेंट कीजिये और हमें बताइये की आपकी पसंदीदा ट्रिक कौनसी है? शेयर करना न भूलें ।

Post a Comment

0 Comments