कैसे बनाएं Netflix को अपने बच्चों के लिए सुरक्षित - Netflix Child Security

Netfilx दुनिया की अग्रणी स्ट्रीमिंग एंटरटेमेंट सर्विस है, जिसके द्वारा 190 से अधिक देशों में लोग टीवी सीरियल, वेब सीरीज, डॉक्युमेंट्रीज़ और फिल्मों का अलग अलग भाषाओं में आनंद ले रहे, नेटफ्लिक्स के आज  दुनियाभर में 158 मिलियन से अधिक पेड सब्सक्राइबर्स हैं।

How to make Netflix safer for your kids
नेटफ्लिक्स एक अच्छी एंटरटेनमेंट सर्विस होने के साथ आपके बच्चो के साथ "चाइल्ड फ्रेंडली कंटेंट" शेयर करने की सुविधा भी देता है।

क्योकि अगर आप Netflix पर वेब सीरीज देखने के शौक़ीन हैं और आपके पास नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन है, तो शायद आपको अपने बच्चो के नेटफ्लिक्स प्रोफाइल के बारे में भी पता होगा। यदि आप चाहते हैं की आपके बच्चे नेटफिल्क्स पर क्या देखें और उनके लिए अच्छा कंटेंट उपलब्ध रहे और आपके बच्चों के नेटफ्लिक्स अकॉउंट पर आपकी नज़र रहे तो नेटलफ़िक्स ने माता-पिता को मन की शांति देने वाली नई सेटिंग्स की शुरुआत की है, आइये जानते हैं वो सेटिंग्स क्या हैं।

How to make Netflix safer for your kids


 इसके लिए सबसे पहले आपको अपने नेटफ्लिक्स अकॉउंट में लॉग इन करना होगा और अपनी Account Settings में जाना होगा। आप इसे इस लिंक के माध्यम से भी एक्सेस कर सकते हैं:


अकॉउंट सेटिंग्स में जाने के बाद आपको Parental Controls के ऑप्शन पर जाकर Kid's Profile को सेलेक्ट करना होगा जहाँ आपको ये फ़ीचर्स मिल जाएंगे आप बच्चों के लिए कंटेंट को कण्ट्रोल कर सकते हैं:

Viewing Restrictions (व्यूइंग रेस्ट्रिक्शन्स)

यहाँ आप अपने बच्चे की उम्र के अनुसार "Profile Maturity Rating" को सेट कर सकते हैं, जिसमें आपको पांच अलग अलग सेटिंग्स मिलेंगी जो 7+, 13+, 16+ और 18+ होगी, इसमें आपको ध्यान रखना है की आपके बच्चे की उम्र के हिसाब से आप सेटिंग का चुनाव करें।
Netflix-parental-controls-Viewing Activity
यहाँ पर आपको "Kid's Profile" नाम का एक और ऑप्शन चेकबॉक्स के रूप में मिल जाएगा, इसको टिक करना न भूलें जिससे "Netflix Kids Experience" स्क्रीन पर टाइटल के साथ इनेबल हो जाएगा।

Title Restrictions (टाइटल रेस्ट्रिक्शन्स)

नीचे किड्स प्रोफाइल एक और सेटिंग है जिसका नाम"Title Restrictions" है, ये सेटिंग आपको सुविधा देती है की आप ऊपर चुनी गयी आयु के अनुसार सेटिंग के अलावा भी किसी विशेष शो या मूवी का नाम एड कर सकते हैं जो इस प्रोफाइल के अंतर्गत नहीं दिखाई देगी।
netflix-parental-controls-title-restrictions
इसके लिए इसके लिए आपको बस इतना करना है की, वो शो या मूवी या कोई भी कंटेंट जो आप चाहते हैं  आपके बच्चे न देखें उनका नाम एड करके सेव कर दें, वो सब कंटेंट आपके बच्चे नहीं देख पाएंगे।

Profile Lock (प्रोफाइल लॉक)

कुछ बच्चे जो उम्र में थोड़े बड़े और समझदार हैं और आपको लगता है की वो ऊपर की गयी सेटिंग्स के अलावा भी नेटफ्लिक्स प्रोफाइल को स्विच करने में सक्षम हो सकते हैं और रिस्ट्रिक्टेड कंटेंट देख सकते हैं, ऐसी स्थिति में आप अलग-अलग प्रोफाइल को सिक्योरिटी पिन के माध्यम से सुरक्षित कर सकते हैं।
netflix-parental-controls-profile-lock
इसके लिए आपको बस "Parental Control" सेटिंग पर जाना है और फिर उस प्रोफ़ाइल पर क्लिक करें जिसे आप नहीं चाहते हैं कि बच्चे देखें फ़िर उस प्रोफ़ाइल लॉक चुनें और उस बॉक्स पर टिक करें, जिसमें प्रोफ़ाइल तक पहुँचने के लिए पिन की आवश्यकता है। सिक्योरिटी 'पिन दर्ज करें और सेटिंग्स को सेव कर दें। नई प्रोफाइल जोड़ते समय आपको पिन की भी आवश्यकता हो सकती है।

Viewing Activity (व्यूइंग एक्टिविटी)

netflix-parental-controls-viewing-activity
अगर आप ये जानना चाहते हैं कि आपका बच्चा क्या देख रहा है? तो प्रोफ़ाइल पर Parental Control सेटिंग्स पर जाएं, और अपने बच्चे के प्रोफ़ाइल पर क्लिक करें और फिर बच्चों की वियूइंग एक्टिविटी को देखने के लिए 'व्यू' के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां से, आप उन शो या फिल्मों की जांच कर सकते हैं जिन्हें आपके बच्चे देख चुके हैं।

Playback Settings (प्लेबैक सेटिंग्स)

netflix-parental-controls-playback-settings
यदि आप आप अपने बच्चे के प्रोफाइल पर Autoplay Setting को बदलना चाहते हैं जिससे आपके बच्चे स्वतः चालू होने वाले अगले एपिसोड या प्रोग्राम या उनके विज्ञापन को नहीं देख पाएं तो ये भी आप कर सकते हैं, इसके लिए भी आपको, बस Playback Settings में जाना है और अगले एपिसोड और ट्रेलर्स के लिए ऑटोप्ले सुविधा को डिसएबल कर देना है।

यदि आप लॉकडाउन के दौरान नेटफ्लिक्स का उपयोग बच्चों के मनोरंजन लिए कर रहे हैं, तो इन सुविधाओं का उपयोग करके नेटफ्लिक्स के कंटेंट को अपने बच्चों के लिए और सुरक्षित बना सकते हैं और कंटेंट पर नियंत्रण कर सकते हैं। यदि आपके पास अन्य सुझाव हैं, तो हमें नीचे टिप्पणी में बताएं।

Post a Comment

0 Comments